नई दिल्ली, इस बार भी रेलवे ने उत्तर भारत की महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। रेलवे ने जनता एक्सप्रेस और एसी डबल डेकर सहित उत्तर भारत की 30 ट्रेनों को 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। जबकि 25 ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है। दो ट्रेनों के बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
कोहरे के कारण 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक ट्रेन 13237/38 और 13239/40 पटना कोटा एक्सप्रेस अपने बदले रूट कानपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर होकर जाएगी। जबकि 14115/16 इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस प्रयागराज से प्रयाग के बीच निरस्त रहेगी।
ट्रेन 13239/40 पटना कोटा एक्सप्रेस के फेरे में सप्ताह में एक दिन कटौती की जाएगी। इसी तरह ट्रेन 13307/08 गंगा सतलज एक्सप्रेस और 15203/04 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस के फेरे में भी एक दिन की कटौती की जाएगी। ट्रेन 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को और 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस बुधवार को निरस्त रहेगी। जबकि 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस लखनऊ में प्रत्येक बुधवार और 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस शुक्रवार को लखनऊ नहीं आएगी।
हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल प्रत्येक मंगलवार, 13006 अमृतसर से हावड़ा पंजाब मेल गुरुवार को लखनऊ नहीं आएगी। ट्रेन 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार और 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस शनिवार को लखनऊ नहीं आएगी। ट्रेन 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार और 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस शुक्रवार को लखनऊ में निरस्त होगी। ट्रेन 11123/24 बरौनी-ग्वालियर मेल सप्ताह में दो दिन और 12595/96 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस शुक्रवार को और 15706 दिल्ली-चंपारण हमसफर एक्सप्रेस शनिवार को नहीं आएगी।