मेटा (फेसबुक) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, ठहराये जा सकते हैं अमेरिकी कांग्रेस की अवमानना के दोषी

वाशिंगटन,  मेटा (फेसबुक) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को कथित ऑनलाइन सेंसरशिप मामले में अमेरिकी कांग्रेस की अवमानना का दोषी ठहराया जा सकता है। ‘फॉक्स न्यूज’ ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

ब्रॉडकास्टर ने सोमवार को बताया कि यूएस हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के अध्यक्ष जिम जॉर्डनअगले हफ्ते की शुरुआत में जुकरबर्ग को कांग्रेस की अवमानना के लिए न्याय के कटघरे में लाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक मेटा ने कंपनी के सेंसरशिप दिशानिर्देशों के संबंध में कोई आंतरिक दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं कराया है। रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में रिपब्लिकन द्वारा प्रतिनिधि सभा पर नियंत्रण करने के बाद, जॉर्डन के नेतृत्व वाली समिति ने इंटरनेट सेंसरशिप मुद्दों पर गवाही देने के लिए मेटा को अनुरोध भेजा।

दूसरी तरफ मेटा के प्रवक्ता ने ब्रॉडकास्टर को बताया कि कंपनी ने 50 हजार से अधिक पेज साझा किए हैं। सूत्रों का हालांकि ये भी कहना है कि इन 50 हजार पेजों में से किसी में भी आंतरिक संचार शामिल नहीं है जिसका अनुरोध न्यायपालिका समिति कर रही है।

इससे पहले सोमवार को जॉर्डन ने जुकरबर्ग को एक पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने मेटा के नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स से संबंधित जानकारी प्रदान करने का अनुरोध किया।