बाजार में तेजी जारी, निफ्टी इतने अंक के पार

मुंबई, बाजार में तेजी जार हैं,  सेंसेक्स 50,614 अंक के रिकाॅर्ड स्तर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 105 अंक चढ़कर 14,895 अंक के पार बंद हुआ।

वैश्विक स्तर पर मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आम बजट से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के आज लगातार चौथे दिन जारी रहने के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 50,614 अंक के रिकाॅर्ड स्तर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 105 अंक चढ़कर 14,895 अंक के पार बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 358.54 अंक बढ़कर 50,614.29 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 105.70 अंक चढ़कर 14,895.65 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.45 प्रतिशत बढ़कर 19,594.94 अंक पर और स्मॉलकैप 1.21 प्रतिशत उछलकर 19,148.74 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में आज कुल 3128 कंपनियों में कारोबार हुआ इनमें 1,857 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1,123 के लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 148 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

Related Articles

Back to top button