माॅस्को ,रूस में कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ आवश्यक मात्रा में वैक्सीन उत्पादन के बाद लगभग एक महीने में सामूहिक टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
गैमलिया साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक अलेक्जेंडर गिंन्टसबर्ग ने रविवार को कहा,“सामूहिक टीकाकरण में कुछ विलंब होगा, इस वैक्सीन के पंजीकरण के बाद टीके के अहम हिस्से पर शोध किया जाएगा और इसके बाद बाकी उत्पाद नागरिक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें दो से तीन सप्ताह की देरी होगी, शायद एक महीने की देरी भी हो सकती है।”
उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन के पंजीकरण के बाद के अध्ययन में चार से छह महीने लगेंगे। इस हफ्ते की शुरुआत में रूस ने दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन को पंजीकृत कराया था, जिसका नाम स्पूतनिक वी रखा गया और इसे गैमलिया संस्थान ने विकसित किया। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्पूतनिक वी ने सभी आवश्यक जांच मानकों को पूरा कर लिया है और वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा बनाने में सक्षम साबित हुआ है।