मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जबर्दस्त कोरोना विस्फोट हुआ है ? मुरादाबाद में मंगलवार को 98 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2196 पहुंच गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एमसी गर्ग ने बताया कि मंगलवार को 98 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अभी तक मिले 2196 संक्रमितों में से 1251 लोग ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को इलाज के दौरान तीन और मरीजो की मृत्यु के बाद मृतक संख्या 61 हो गई है। जिले में अभी 884 कोरोना एक्टिव मरीज है।
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों से मिले संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उनके नमूने लेने के साथ इनके आवास सैनेटाइज कराये जा रहे हैं । मुरादाबाद में अभी तक 53 हजार नमूने लिए गये है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। जिला प्रशासन ने लोगों को कोरोना के सिलसिले में जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है।