लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से बड़ी अपील की है।
उन्होने साफ कहा कि विरोध प्रदर्शन या धरने में हिंसा के लिये कोई जगह नही है।
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि हमने संसद मे नागरिकता (संशोधन) विधेयक का विरोध किया है और इसका विरोध करते रहेंगे, लेकिन हम सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने और हिंसा पर विश्वास नहीं करते हैं।
सुश्री मायावती ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और संभल में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा सभ्य समाज के लिये ठीक नही है।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने का अधिकार किसी को नही है। किसी भी विरोध प्रदर्शन या धरने में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
उन्होंने कहा, “मैं अपनी पार्टी के लोगों से अपील करती हूं कि इस समय देश में व्याप्त एमरजेंसी के दौरान सड़कों पर न उतरें। इसकी जगह विरोध के दूसरे तरीकों को अपनाएं।