बदायूँ, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहाकि हम तो योगी जी के आभारी हैं..मायावती मुजरिया में बदायूं सीट से गठबन्धन के प्रत्याशी सपा सांसद और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रही थी। भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथे लेते हुए कहा कि अली और बजरंगबली दोनों हमारे अपने है इनमें कोई गैर नहीं है ।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं योगी जी को ज़बाब देना चाहूंगी कि वो गठबन्धन के बारे में इशारा करते है, हमारे तो हमें अली भी चाहिए बजरंगबली भी चाहिए। खासकर बजरंगबली तो दलित जाति से जुड़े है , इनकी जाति कि खोज भी मुख्य मंत्री ने ही कि थी । उन्होंने कहा था कि बजरंगबली बनबासी और दलित थे हम तो योगी जी के आभारी है जिन्होंने हमारे बशंज के बारे में खास जानकारी दी। अब अली और बजरंग बली के गठजोड़ से काफी अच्छा रिज़ल्ट मिलने वाला है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी सत्ता में रहीं इनकी गलत कार्य प्रणाली की वजह से केन्द्र और अधिकतर राज्यों की सत्ता से बाहर होना पड़ा । इसी तरह भाजपा भी पूंजी वादियों का सहयोग करती है और वह इस बार किसी भी कीमत में सत्ता में नहीं आएगी । उन्होंने कहा कि इसबार चौकीदार की नई नाटक बाजी भी नहीं चलेगी ।
मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबो, मजदूरों , किसानों , दलितों, मुस्लिमों और व्यापारियों को अच्छे दिन दिखाने के वादे किए थेए लेकिन एक चौथाई काम भी नहीं किया । वह ध्यान बांटने के लिए किस्म.किस्म के हथकंडे अपना कर जनता को गुमराह करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बोफोर्स घोटाला हुआ तो भाजपा सरकार में राफेल घोटाला हुआ । देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं । आये दिन आतंकी हमले होते रहते है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर विफलताओं और विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सीबीआई ए ई डी आदि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते कहा कि ये लोग सत्ता हथियाने के लिए साम दाम दण्ड भेद करके तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।