मायावती और अखिलेश यादव अब किसी सदन के सदस्य नहीं होंगे. अखिलेश यादव का विधान परिषद सदस्य का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है. 17 वर्ष बाद ऐसा पहली बार होगा जब अखिलेश यादव किसी भी सदन के सदस्य नहीं रहेंगे. बसपा प्रमुख मायावती भी इस समय किसी सदन की सदस्य नहीं हैं. उन्होंने पिछले वर्ष राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
अखिलेश यादव ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि 2019 में वह कन्नौज से अपनी पत्नी डिंपल की सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीत कर सदन में वापस आएगें . अखिलेश यादव के अलावा विधान परिषद के 11 अन्य सदस्यों का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. इनमें अखिलेश यादव के करीबी राजेंद्र चौधरी, सुनील कुमार चित्तौड़, एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद्र उत्तम, मधु गुप्ता, उमर अली खान, चौधरी मुस्ताक, राम सकल गुर्जर, डॉ. विजय प्रताप, डॉ. विजय यादव, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह और मोहसिन रजा शामिल हैं.