मायावती ने क्यों कहा कि बहुजन समाज से माफी मांगें बीजेपी और आरएसएस ?
October 31, 2018
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को बहुजन समाज के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
मायावती ने सरकार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये गुजरात में स्टैच्यू आॅफ यूनिटी की पटेल प्रतिमा को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि लगभग 3000 करोड़ की लागत से बनी मूर्ति का अनावरण करने के बाद बीजेपी और आरएसएस एंड कंपनी को बहुजन समाज के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस जो बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर सहित दलितों व अन्य पिछड़े वर्गों में जन्में महान सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों के सम्मान में बीएसपी सरकार यूपी में निर्मित भव्य स्थलों, स्मारकों, पार्कों को फिजूलखर्ची बताकर इसकी आलोचना किया करते थे. जिनके महापुरुषों के सम्मान में यूपी की बसपा सरकार द्वारा लखनऊ व नोएडा में भव्य स्थलों, स्मारकों और पार्कों का निर्माण कराया था. जिसे ये ही लोग फिजूलखर्ची बताकर इसकी जबरदस्त आलोचना करते थे.
बीएसपी प्रमुख ने कहा कि आम्बेडकर की तरह पटेल एक राष्ट्रीय व्यक्ति थे और उनका सम्मान भी था लेकिन बीजेपी और उसकी केन्द्र सरकार ने उन्हें क्षेत्रवाद की दायरे में बांध दिया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता यह भी नहीं समझ पा रही है कि बीजेपी को यदि वाकई पटेल के नाम पर राजनीति करने के बजाय उनसे सही मायने में लगाव होता तो गुजरात में अपने लम्बे शासन के दौरान उनकी ऐसी भव्य प्रतिमा क्यों नहीं बनाई.