मायावती ने इन दिग्गज नेताओं को बसपा से किया बाहर, जानिये कारण?

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी ने अपने दो ताकतवर नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है।
बहुजन समाजपार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर और दिग्गज नेता लालजी वर्मा को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को नए विधायक दल का नेता चुना है। बसपा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पार्टी के टिकट से निर्वाचित दो विधायकों (राम अचल राजभर और लालजी वर्मा) को उनके द्वारा पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण तत्काल प्रभाव से बहुजन सामज पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया है। इतना ही नहीं, बसपा ने सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इन दोनों विधायकों को पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में न बुलाया जाए।
राम अचल राजभर और लालजी वर्मा दोनों बसपा अध्यक्ष मायावती के काफी करीबी थे। दोनों विधायक अम्बेडकरनगर जिले में कटेहरी एवं अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से थे। बसपा के स्थापना के समय से दोनों नेता पार्टी से जुड़े रहे। दोनों नेताओं का बसपा से निष्कासन सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।