अपने जन्मदिन पर मायावती ने बीजेपी पर किया, बड़ा हमला
January 15, 2019
लखनऊ, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने जन्मदिन पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थल को भी विशेष रूप से सजाया गया । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने जन्मदिन पर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज बीएसपी की ब्लू बुक ,”मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा का भाग 14″ आज जारी किया।
बसपा नेता ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की सोच इन जनवरी तथा जन कल्याणकारी दिवस के रूप में बीएसपी और एसपी के कार्यकर्ताओं से मायावती ने अपील की। उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जितायें। मायावती ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि अब धन्ना सेठों के पैसों के दम पर सरकार नहीं बनाई जा सकती है। उन्होंने कहां कि इस तीनों राज्यों में कांग्रेस सरकार की उंगलियां उठने लगी हैं। हमने किसानों के हितों की बात करते हुए कहा कि सरकार को एक बार सभी किसानों का कर्ज माफ करने की जरूरत है।
उन्होनें किसानों की आत्महत्या रोकने और उनकी समस्याओं को दूर करने के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि सरकार को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और उसे पूरी तरह लागू किया जाना चाहिए। आज प्रदेश में अनुसूचित जनजाति की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि द्वारा उनकी समस्याओं को दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। देश की रक्षा नीति पर विचार रखते हुए मायावती ने कहा कि सरकारी को स्थाई रक्षा नीति बनाई जानी चाहिए जिसके निर्माण में विपक्ष को भी शामिल किया जाना चाहिए।
मायावती ने बीजेपी पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। साथ ही अखिलेश यादव के मुद्दे पर सीबीआई के दुरूपयोग की चर्चा की। मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनावी रैली कर घोषणाओं के द्वारा जनता को लालच देने का और लुभाने का आरोप लगाया। मोदी ने मुसलमानों के बारे में बात करते हुए कहा कि आजादी के समय सरकारी नौकरी में मुसलमानों की संख्या 33% थी जो अब घट कर दो या तीन प्रतिशत रह गई है।