प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘बसपा को मालूम चला है कि भीम आर्मी, बहुजन यूथ फॉर मिशन 2019- अगली प्रधानमंत्री बहन जी जैसे संगठन हमारे विपक्ष द्वारा पर्दे के पीछे से चलाए जा रहे हैं। जो लोग भी बसपा विरोधी संगठनों को चला रहे हैं वह दलित कालोनियों में रहने वाले हमारे भोले भाले लोगों को बता रहे हैं कि वह बहनजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।’
मायावती ने कहा, ‘भीम आर्मी जैसे संगठन भोले भाले लोगों को बहका रहे हैं। बसपा के बढ़ते मूमेंट पर ऐसे संगठन रोड़ा है। बसपा सभी धर्मो और जातियों की पार्टी है। व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए ऐसे संगठन बन रहे हैं। इस तरह के संगठन चलाने वाले लोग लोगों से अपना व्यवसाय चलाने और अपने कार्यक्रमों में लोगों को इकट्ठा करने के लिए कह रहे हैं। केवल इतना ही नहीं यह संगठन लोगों से कह रहे हैं कि वह केवल बसपा और बहनजी को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। वह लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं और उनसे फंड इकट्ठा करके उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।’
उन्होने पांच राज्यों मे हो रही विधान सभा चुनावों का जिक्र करते हुये कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी वापस नही आ रही है। लोकसभा चुनावों मे हार के डर से बीजेपी और शिवसेना जैसे राजनैतिक दल संविधान को ताक पर रखकर मंदिर निर्माण का राग अलाप रहें हैं।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘बसपा को मालूम चला है कि भीम आर्मी, बहुजन यूथ फॉर मिशन 2019- अगली प्रधानमंत्री बहन जी जैसे संगठन हमारे विपक्ष द्वारा पर्दे के पीछे से चलाए जा रहे हैं। जो लोग भी बसपा विरोधी संगठनों को चला रहे हैं वह दलित कालोनियों में रहने वाले हमारे भोले भाले लोगों को बता रहे हैं कि वह बहनजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।’
मायावती ने कहा, ‘भीम आर्मी जैसे संगठन भोले भाले लोगों को बहका रहे हैं। बसपा के बढ़ते मूमेंट पर ऐसे संगठन रोड़ा है। बसपा सभी धर्मो और जातियों की पार्टी है। व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए ऐसे संगठन बन रहे हैं। इस तरह के संगठन चलाने वाले लोग लोगों से अपना व्यवसाय चलाने और अपने कार्यक्रमों में लोगों को इकट्ठा करने के लिए कह रहे हैं। केवल इतना ही नहीं यह संगठन लोगों से कह रहे हैं कि वह केवल बसपा और बहनजी को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। वह लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं और उनसे फंड इकट्ठा करके उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।’