मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना,कहा….

नयी दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक दलित लड़की के उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई करने के लिये राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की है और कहा है कि ऐसे अन्य मामलों में भी सख्त कदम उठाये जाने चाहिये।

सुश्री मायावती ने शनिवार को यहां एक ट्वीट श्रंखला में कहा कि राज्य सरकार ने आजमगढ़ में एक दलित लड़की के उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने देर से ही सही लेकिन सही दिशा में कदम उठाया है, यह कदम स्वागत योग्य है।

बसपा नेता ने कहा , ” खासकर अभी हाल ही में आजमगढ़ में दलित बेटी के साथ हुए उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई को लेकर यू.पी. के मुख्यमंत्री देर आये पर दुरस्त आये, यह अच्छी बात है, लेकिन बहन-बेटियों के मामले में कार्रवाई आगे भी तुरन्त और समय से होनी चाहिये तो यह बेहतर होगा।”

Related Articles

Back to top button