प्रधानमंत्री मोदी की नैया डूब रही, आरएसएस ने भी छोड़ा साथ- मायावती

लखनऊ,  बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने  दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नैया डूब रही है और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी उसका साथ छोड़ दिया है ।

सुश्री मायावती ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नैया डूब रही है । इसका जीता जागता प्रमाण है कि आरएसएस ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा की वादा खिलाफी से आरएसएस और जनता नाराज है तथा हार से भाजपा बौखला गयी है ।

बसपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है और भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा है ।

देश को साफ छवि का प्रधानमंत्री चाहिये ।

उन्होंने चुनाव आयोग से प्रचार के लिए किये जाने वाले रोड शो का खर्च उम्मीदवारों के खर्च में जोड़ने तथा मंदिरों में पूजा का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए करने पर रोक लगाने की मांग की ।

Related Articles

Back to top button