बीजेपी को याद दिलाया मायावती ने बसपा शासन का जमाना,जानिए क्यों
August 6, 2018
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देवरिया के मां विंध्यवासिनी बालिका संरक्षण गृह मामले में की घटना पर बीजेपी सरकार को बसपा शासन का जमाना याद दिलाया.
मायावती ने आज कहा कि प्रदेश के देवरिया जिले के नारी संरक्षण गृह में महिलाओं के साथ जबर्दस्ती देह व्यापार का घिनौना काण्ड साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में कितनी ज़्यादा अराजकता है और महिलाओं की कितनी ज़्यादा दुर्दशा है . जो पूरे देश के लिए शर्म व चिंता की बात है.
बसपा सुप्रीमो ने मामले में सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह बिना सरकारी संरक्षण के संभव ही नहीं है. इसलिए सरकारी अधिकारियों पर भी कार्रवाई काफी सख्त होनी चाहिए. मायावती ने कहा कि बीजेपी की सरकारों को बसपा शासन का वह जमाना जरूर याद कर लेना चाहिए जब इलाहाबाद के गांव में एक महिला को नंगा घुमाने पर सीधे जिले के सबसे बड़े अधिकारी एसएसपी को ही निलंबित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि जब तक सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक ऐसी घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं.
मायावती ने कहा कि इस तरह की जघन्य घटनाओं से साबित होता है कि बीजेपी शासित राज्यों में पूरा जंगलराज है. कानून व्यवस्था की तरह ही महिला सुरक्षा व सम्मान भी बीजेपी के लिए प्राथमिकता नहीं बल्कि चिंता का आखिरी विषय है. उन्होंने कहा कि वैसे तो यूपी सरकार को बिहार की दुखद घटना से सबक सीखकर फौरन एलर्ट हो जाना चाहिए था लेकिन सरकार सोती रही. महिलाओं का बड़ा समूह सरकारी व्यवस्थाओं का शिकार बनता रहा. यह अत्यंत दुखद है.