मायावती ने कहा,कांग्रेस लगातार वैक्सीन की कमी का रोना रोते हैं और मिलने पर…..

लखनऊ , बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पंजाब सरकार के निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन बेचने पर कांग्रेस और पंजाब सरकार की आज आलोचना की और इसे शर्मनाक बताया ।
बसपा अध्यक्ष ने आज ट्वीट कर कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस का जो स्टैंड और बयानबाजी है उसमें गंभीरता कम और नाटकबाजी ज्यादा है । कांग्रेस नेता लगातार वैक्सीन की कमी का रोना रोते हैं और उसके मिलने पर आपदा को एक अवसर की तरह इस्तेमाल करते हैं ।
सुश्री मायावती ने आज ट्वीट में कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को केन्द्र से 400 रूपये में खरीद कर उसे सरकारी अस्पताल के जरिये जनता को राहत देने के बजाय उसे प्राइवेट अस्पतालों को 1060 रूपये में बेच कर आपदा में भी मुनाफा कमाने का निंदनीय और घृणित काम किया है ।यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है ।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की इस गलती मीडिया द्वारा पर्दाफाश करने के बाद स्पष्ट है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से नाटकबाजी कर रही है ।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि बसपा यह मांग करती है कि केन्द्र सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई करे ।