Breaking News

मायावती ने कहा, कि यह मामला अति गंभीर है…..

नई दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी  की अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय  में कल रात हुई हिंसा की न्यायिक जांच की मांग करते हुये सोमवार को कहा है कि यह मामला अति गंभीर है।

मायावती ने सुबह ट्वीट कर कहा कि जेएनयू हिंसा का मामला अति गंभीर है तथा इसकी न्यायिक जांच कराना बेहतर रहेगा।

बसपा नेता ने ट्वीट में कहा, “जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति निंदनीय और शर्मनाक है। केंद्र सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए तथा साथ ही इसकी न्यायिक जांच हो जाए तो बेहतर होगा।”