Breaking News

मायावती ने फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली ,बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने फिल्मों के प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता ऋषि कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह अपने अभिनय के लिए हमेशा याद किए जाएंगे.

सुश्री मायावती ने ऋषि कपूर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए आज एक ट्वीट में कहा , ” फिल्मी दुनिया की एक और जानी-मानी हस्ती ऋषि कपूर के आज निधन की खबर अति-दुःखद। खासकर बाबी फिल्म से भारतीय सिनेमा पर छा जाने वाले ऋषि कपूर अपने अभिनय के लिए हमेशा याद किए जायेंगे। कल इरफान व आज ऋषि की मौत बालीवुड को गहरा अघात है। कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।”

ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे .उनका आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.