मायावती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना कहा, जनता खोखले दावे से थक चुकी है

लखनऊ, केन्द्रीय बजट प्रस्तावों पर सवाल खड़े करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बिगड़ी अर्थव्यवस्था को संभालने और गरीबी,बेरोजगारी और महंगाई जैसी राष्ट्रीय समस्यायों को दूर करने के लिये वादाें को जमीनी हकीकत में लागू करने की जरूरत है।

सुश्री मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया “ संसद में आज पेश केन्द्र सरकार का बजट पहले मन्दी व वर्तमान में कोरोना प्रकोप से पीड़ित देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को संभालने तथा यहाँ की अति-गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की राष्ट्रीय समस्या को क्या दूर कर पाएगा। इन्हीं आधार पर सरकार के कार्यकलापों व इस बजट को भी आँका जाएगा।”

उन्होने कहा “ देश की करोड़ों गरीब, किसान व मेहनतकश जनता केन्द्र व राज्य सरकारों के अनेकों प्रकार के लुभावने वायदे, खोखले दावे व आश्वासनों आदि से काफी थक चुकी है तथा उनका जीवन लगातार त्रस्त है। सरकार अपने वायदों को जमीनी हकीकत में लागू करे तो यह बेहतर होगा। ”

Related Articles

Back to top button