मायावती का यह कदम दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के साथ विश्वासघात :कम्युनिस्ट पार्टी

लखनऊ, मायावती का अवसरवादी चरित्र एक बार फिर उजागर हो गया है। यह कहना है भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उत्तर प्रदेश राज्य सचिव हीरालाल यादव का।

 बसपा सुप्रीम मायावती को आइना दिखते हुए राज्य सचिव हीरालाल यादव ने कहाकि,मायावती की घोषणा उनकी घोर अवसरवादिता को ही उजागर करता हैं। मायावती का यह कदम दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और आम लोगों के साथ विश्वासघात है।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव ने कहाकि, बसपा नेता मायावती का अवसरवादी चरित्र एक बार फिर उजागर हो गया। भाजपा जो घोर दलित विरोधी, अल्पसंख्यक तथा महिला विरोधी दल है, जो अपने मनुवादी एजेण्डों को एक-एक कर लागू करती जा रही है। जिसका हर कदम जनतंत्र विरोधी रहा है तथा जिसने देश की अर्थव्यवस्था को निजीकरण के द्वारा बेपटरी कर दिया है उसके साथ बसपा ने जाने व अपना वोट उसे ट्रांसफर कराने की बसपा नेता मायावती की घोषणा उनकी घोर अवसरवादिता को ही उजागर करता हैं मायावती का यह कदम दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और आम लोगों के साथ विश्वासघात है।

Related Articles

Back to top button