महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोगो से की ये अहम अपील
News85WebDecember 5, 2022

लखनऊ, यूपी की राजधानी लखनऊ ने नेशनल क्लीन एयर सिटी कैटेगरी में बड़े आबादी वाले शहरों सहित देश भर में सर्वोत्तम रैंकिंग हासिल करते हुए नंबर 1 स्थान प्राप्त किया है। इस संबंध में लखनऊ की प्रथम महिला महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोगो से अहम अपील की है ।महापौर संयुक्ता भाटिया ने 75 घण्टों में समस्त जीवीपी को समाप्त किये जाने को लेकर खुशी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त सहित निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों का धन्यवाद किया। साथ ही समस्त नगर वासियों से इन स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने की अपील करते हुए उनमें जागरूकता का प्रसार भी किया।
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण’ की नेशनल रैंकिंग में अपना लखनऊ बना ‘न०1 शहर’ को लेकर मिले सम्मान पत्र को लेकर भी उन्होंने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी व उनका उत्साहवर्धन भी किया।
Related Articles
-
फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर आत्महत्या करने जा रहे युवक को पुलिस ने बचायाNovember 20, 2025
-
दस दिवसीय खादी महोत्सव 21 नवंबर सेNovember 20, 2025
News85WebDecember 5, 2022





