
महापौर संयुक्ता भाटिया ने 75 घण्टों में समस्त जीवीपी को समाप्त किये जाने को लेकर खुशी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त सहित निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों का धन्यवाद किया। साथ ही समस्त नगर वासियों से इन स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने की अपील करते हुए उनमें जागरूकता का प्रसार भी किया।
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण’ की नेशनल रैंकिंग में अपना लखनऊ बना ‘न०1 शहर’ को लेकर मिले सम्मान पत्र को लेकर भी उन्होंने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी व उनका उत्साहवर्धन भी किया।