राष्ट्रीय युवा उत्सव के प्रचार-प्रसार हेतु , मीडिया एवं पी0आर0 समिति गठित

लखनऊ, राष्ट्रीय युवा उत्सव के प्रचार-प्रसार हेतु , मीडिया एवं पी0आर0 समिति का गठन किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी 12 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2020 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निदेशक, सूचना की अध्यक्षता में चार सदस्यीय ‘‘मीडिया एवं पी0आर0 समिति’’ का गठन किया है।
इस समिति में आयुक्त, लखनऊ मण्डल द्वारा नामित प्रतिनिधि, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, सहायक सूचना अधिकारी, लखनऊ तथा उपनिदेशक, युवा कल्याण विभाग झांसी को सदस्य नामित किया गया है। युवा कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव, सुश्री डिम्पल वर्मा ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए समिति के कार्य एवं दायित्वों का भी निर्धारण किया है। आयोजन से पूर्व एवं समापन के पश्चात की जाने वाली समस्त मीडिया गतिविधियों यथा मीडिया कवरेज तथा प्रचार-प्रसार के लिए तैयार की गयी रणनीति पर समिति का अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक होगा। इसके साथ ही आयोजन हेतु विकसित की जाने वाली वेबसाइट के स्वरूप एवं कंटेंट पर समिति की स्वीकृति लेनी होगी।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार कराने का दायित्व भी गठित समिति का होगा, जबकि वेबसाइट सूचना विभाग द्वारा निर्मित कराई जायेगी।
इसी प्रकार कार्यक्रम केे संबंध में प्रेस कांफ्रेंस तथा प्र्रेस विज्ञप्ति भी समिति के अनुमोदन के उपरान्त जारी होगी। कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले सेमिनार, प्रदर्शनी एवं बैठकों हेतु तैयार किये जाने इनविटेशन काडर्स, बैक ड्राप्स, ब्रोसर्स इत्यादि के कंटेंट डिजाइन एवं प्रिंटिंग के लिए समिति का स्वीकृति प्राप्त करना आवश्यक होगा। सफल तथा विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करने वाले युवाओं पर कम से कम 02 लघु फिल्म बनाने का उत्तरदायित्व भी समिति को सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस 12 जनवरी पर आयोजित किये जाने वाले इस युवा उत्सव का आयोजन भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल विभाग, उ0प्र0 युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र संगठन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप में किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ना है।

Related Articles

Back to top button