लखनऊ, उत्तर प्रदेश मे एक और मेडिकल कालेज खोलने के लिये धनराशि शासन से अवमुक्त कर दी गई है।
लखीमपुर खीरी में करीब दो अरब 33 करोड रुपये से अधिक की लागत से राजकीय मेडिकल कालेज खोले जाने की वित्तीय स्वीकृति देते हुऐ शासन ने बुधवार को 20 करोड रूपया अवमुक्त किया है।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिहं ने यहां बताया कि शासन ने लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल को उच्चीकृत करके मेडिकल कालेज खोलने का निर्णय लिया है। शासन ने इसके लिये दो अरब 33 करोड 70 लाख 70 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया इस मद में 20 करोड रुपया अवमुक्त करते हुए इस निर्माण कार्य के लिये लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया है।
उन्होंने बताया कि स्वीकृत धनराशि में केन्द्र की 60 एवं 40 फीसदी धनराशि राज्य सरकार का अंश होगा । मेडिकल कालेज के निर्माण के लिये तहसील लखीमुपर के ग्राम देवकली मे 16 एकड भूमि चिन्हित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज जिला वासियों के लिये बहुत बडी सौगात है। यहां के लोगों को जटिल रोगों के लिये बडे शहरों में नही जाना पडेगा ।