Breaking News

रिश्वत लेते चिकित्सा अधिकारी रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को झालावाड़ जिले में एक चिकित्सा अधिकारी को कथित तौर पर 12,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जिले के हरीग्रह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात आरोपी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने एक पुरुष के स्थानांतरण के मामले में रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि परिवादी संजय मेहर ने इस संबंध में ब्यूरो को शिकातय दी थी जिसके सत्यापन के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी चिकित्सा अधिकारी को बुधवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब उसने परिवादी को रिश्वत की राशि उसके सरकारी निवासी पर रख देने को कहा।

उन्होंने बताया कि आरोपी चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।