यूपी का सलमान खान है ये सलमान, अखिलेश यादव से है बहुत उम्मीद
June 23, 2018
लखनऊ, बालीवुड के सलमान खान की तरह, यूपी की फिल्म-टीवी दुनिया का भी एक सलमान खान है, जिसने अपने अभिनय , चेहरे, कद-काठी मे बड़े-बड़े अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है। जीहां हम बात कर रहें हैं यूपी के उभरते हुये अभिनेता सलमान रिजवी की।
अभिनेता सलमान रिजवी, बालीवुड अभिनेता सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं। वह इतने बड़े फैन हैं कि 10 साल पूर्व इन्होंने बालीवुड अभिनेता सलमान खान के नाम पर ही अपना नाम सलमान रिजवी रख लिया। तब से उनका यही नाम चला आ रहा है। उन्हे यूपी मे फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बहुत उम्मीदें हैं।
अभिनेता सलमान रिजवी ने अभिनय की दुनिया मे कदम टीवी सीरियल से रखा। सलमान का पहला टीवी सीरियल लोकप्रिय टीवी चैनल ई टीवी पर सीरियल दास्तान – ए- जुर्म था। लगभग 45 एपीसोड के इस सीरियल मे सलमान ने लीड रोल किया था। इसके बाद उन्होने दूरदर्शन के निर्देशक रफीक खान के निर्देशन मे टेली-फिल्म ” देखा जो पहली बार ” की।
हिंदी सिनेमा मे, अभिनेता सलमान रिजवी ने शुरूआत, सन् 2008 मे, प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक मुजफ्फर अली की फिल्म ” मिर्जा गालिब ” से की। इसमे आपने सेकेंड लीड रोल किया। इसके बाद सन् 2011 मे, फिल्म जानिसार मे, पाकिस्तानी एक्टर हिमरान अब्बासी के साथ काम किया।
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ” बाबर ” मे अभिनेता सलमान रिजवी ने आशुत्रिखा के निर्देशन मे काम किया। फिल्म ” बाबर ” की काफी शूटिंग लखनऊ मे विभिन्न लोकेशन्स मे हुई। इसमे सलमान ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मित्र का रोल किया। लखनऊ मे ही शूट की गई एक अन्य फिल्म ” देखा जो पहली बार ” मे अभिनेता सलमान रिजवी ने बालीवुड कलाकार अमन वर्मा, शाहबाज खान के साथ काम किया।
अभिनेता सलमान रिजवी, फिल्म सिटी को लेकर लखनऊ मे काफी संभावनायें देखतें हैं। उनका कहना है कि लखनऊ और उसके आस पास तमाम एेतिहासिक लोकेशंस हैं। यहां अत्याधुनिक और ग्रामीण दोनों लोकेशंस आसानी से उपलब्ध हैं। सबसे खास बात यह है कि यहां फिल्म बनाना मुंबई की तुलना मे बहुत सस्ता है। सलमान का कहना है कि लखनऊ मे फिल्म और टीवी उद्योग मुंबई की तर्ज पर डेवलप हो रहा है।
इस काम मे उन्हे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होने बताया कि अखिलेश यादव सरकार मे यूपी मे जिस तरह यूपी मे फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना को लेकर काम हुआ , उसे देखकर मैं युवा नेता अखिलेश यादव का फैन हो गया। अगर अखिलेश यादव सरकार दोबारा आजाती तो यूपी के कलाकारों को यूपी मे ही काम मिल जाता। सलमान ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि अगली अखिलेश सरकार मे हम सब कलाकारों का ये सपना पूरा होगा।