खानाबदोशों को कश्मीर में मवेशी ले जाने से मनाही पर भड़कीं महबूबा
April 12, 2019
श्रीनगर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने खानाबदोशों, गुर्जरों और बकेरवालों को अपने मवेशियों को जम्मू से कश्मीर नहीं ले जाने के प्रदेश प्रशासन के निर्देश को रद्द करने की मांग करते हुये कहा कि यह एक असंवेदनशील निर्णय है।
मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बात की है और उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश प्रशासन एक के बाद एक मूर्खतापूर्ण निर्णय लेने की होड़ में है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, खानाबदोशों और गुर्जरों को अपने मवेशियों को जम्मू से घाटी ले जाने की अनुमति नहीं देना एक असंवेदनशील निर्णय है। खानाबदोश अपने मवेशियों को घाटी ले जाने के लिए चुनाव खत्म होने तक इंतजार नहीं कर सकते हैं।
अनंतनाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही सुश्री मुफ्ती ने ट्विटर पर कहाए श्जम्मू.कश्मीर में प्रशासन एक के बाद एक मूर्खतापूर्ण निर्णय लेने की होड़ में लगा हुआ है। राज्य में खानाबदोश और गुर्जर अपने मवेशियों के साथ ठंड के मौसम में जम्मू चले जाते हैं और गर्मी में कश्मीर की वादियों में लौट आया करते हैं।