नयी दिल्ली, , केरल की एक स्टार्टअप कंपनी ने दुनिया में अपनी किस्म का पहला ऐसा रोबोट बनाने का दावा किया है जो मेनहोल्स की सफाई करेगा। दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक ने भी इस तकनीक को अपनाने में रूचि दिखाई है।
केरल स्टार्टअप मिशन : केएसयूएम : द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, केरल स्थित स्टार्टअप ‘जेनरोबोटिक इनोवेशन’ द्वारा विकसित किए गए रोबोट को ‘‘बैंडीकूट’’ नाम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि कई राज्यों में मेनहोल की सफाई करने में इस रोबोट की मदद ली जा रही है ।