दस लाख के पुराने नोटो सहित व्यापारी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
November 23, 2019
ललितपुर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में थाना पूराकलां थानाक्षेत्र में पुलिस ने पांच पांच सौ के दस लाख रूपये के पुराने नोटों के साथ एक व्यापारी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर ने बताया कि पूराकलाँ पुलिस नियमित गश्त पर थी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति पुराने नोटों के साथ बस स्टैंड के समीप पत्थर पर बैठा है।
पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। पुलिस ने संदिग्ध की तलाशी ली और उसके पास से पांचकृपांच सौ के पुराने नोट की गड्डियां बरामद हुई। गिनती के बाद पूरी रकम दस लाख रुपया आंकी गयी।
थाने लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम गोकुल साहू पुत्र गुलाब साहू निवासी चौबयाना कोतवाली तालबेहट बताया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोकुल यह नोट बदलने के लिए कहीं ले जा रहा था । पुलिस जांच कर रही है कि वह कौन लोग हैं जो आज भी चलन से बाहर हुए पुराने नोटों को बदलने में लगे हुए हैं। व्यापारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।