बर्लिन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन से बातचीत की और निकट भविष्य में अमेरिका के साथ जर्मनी के रिश्ते और भी प्रगाढ़ होने की उम्मीद जतायी।
जर्मनी के मंत्रिमंडल के प्रवक्ता स्टीफन सेइबर्ट ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुश्री मर्केल ने श्री बिडेन के साथ दूरभाष पर बातचीत की।
उन्हों ने कहा, “संघीय चांसलर एंजेला मर्केल ने टेलीफोन पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन से आज बात की। इस दौरान उन्होंने श्री बिडेन के साथ ही साथ उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस को बधाई दी। बातचीत के दौरान सुश्री मर्केल ने दोनों देशों के बीच रिश्ते प्रगाढ़ होने की उम्मीद जतायी।”
उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने वैश्विक चुनौतियों का सामना करने से लिए आपसी सहयोग पर सहमति व्यक्त की।