शीतलहर मे मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी, इन राज्यों के लिये खास चेतावनी

नई दिल्ली, देश में चल रही शीतलहर मे मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की  है,  कुछ राज्यों को खास चेतावनी दी है।
 भारतीय मौसम विभाग ने राज्यों के लिए एडवायजरी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार,  उत्तर भारत में 29-31 दिसंबर से रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।  30-31 दिसंबर को बिहार, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है। राज्यों के लिए ऑरेंज चेतावनी भी जारी की गई है।वहीं, दो जनवरी से शीतलहर में कमी आने की संभावना है।

28 से 30 दिसंबर के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग क्षेत्रों में हाड़ कंपाने वाली शीतलहर चल सकती है। 31 दिसंबर से दो जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में सुबह के दौरान घना कोहरा छाने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में मौसम सर्द रहेगा, साथ ही कोहरे के आसार हैं।हल्की बारिश भी हो सकती है। राज्य में सबसे कम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस चुर्क में दर्ज किया गया जबकि सबसे अधिक तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस झांसी में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है।

 राजस्थान के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। राज्य के कई हिस्से शीतलहर और पाले की चपेट में आ गए। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में सर्दी का यह असर अभी 31 दिसंबर तक बने रहने की संभावना हैं।
विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर समेत अन्य इलाकों में कुछ स्थानों पर शीतलहर से अति शीतलहर व पाला पड़ने की ऑरेंज चेतावनी जारी की है।

कश्मीर में 40 दिन का ‘चिल्ला कलां’ का दौर चल रहा है। इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है और सर्दी का आलम यह रहता है कि जल आपूर्ति वाली लाइनों तक में पानी जम जाता है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि तीन जनवरी तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।

 मौसम विभाग की एडवायजरी-
  • बिना किसी जरूरत के अपने घरों से बाहर निकलने से बचें
  • अगर घर से बाहर निकलते भी हैं तो मास्क जरूर पहनें
  • ठंड से बचने के लिए घर के अंदर भी पर्याप्त कपड़े पहनें
  • ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें
  • खान-पान का विशेष ध्यान रखें, बाहर का खाना न खाएं
  • सुबह के समय विटामिन सी से भरपूर फलों का सेवन करें
  • जुकाम-खांसी होने पर लापरवाही न बरतें, डॉक्टर से मिलें
  • अस्थमा और दमा से परेशान लोग ज्यादा सावधानी बरतें
  • नंगे पांव न घूमें और आंख, कान व गले को ढककर रखें
  • काढ़ा, हल्दी युक्त दूध जैसे गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें

Related Articles

Back to top button