नई दिल्ली, मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है। चेतावनी के अनुसार कई क्षेत्रों मे भयंकर लू चल सकती है।
राजस्थान में गर्मी एक बार फिर जोर पकड़ रही है । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई इलाकों में लू चलने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में दिन का अधिकतम तापमान गंगानगर में 45.0 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया। बीकानेर में 44.7 डिग्री, जैसलमेर में 43.7 डिग्री, बाड़मेर और जोधपुर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चुरू में 42.0 डिग्री सेल्सियस, जयपुर और कोटा में 41.5 डिग्री तथा अजमेर में 40. 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हालांकि बीते चौबीस घंटे में राज्य में कहीं – कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी। केकड़ी में 30.2 मिमी और चुरू में नौ मिमी बारिश हुई। जयपुर और सीकर में कई जगह बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटे में पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों 30 – 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं पश्चिमी राजस्थान में लू चलने के आसार हैं।