Breaking News

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, अगले 12 घंटों में वर्षा व हिमपात की संभावना

शिमला, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुये अगले 12 घंटों में वर्षा व हिमपात की संभावना जताई है।

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात तथा निचले इलाकों में बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी।

शिमला में भी हल्की बारिश हुई तथा कुफरी और नारकंडा में हल्की बर्फ गिरी ।

उना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिले में आज बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर

और शिमला में बारिश तथा चंबा, कांगडा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और लाहुल स्पीति जिले में बर्फबारी जारी रही ।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पर्वतीय इलाकों में अगले 12 घंटों में वर्षा व हिमपात की संभावना है।

दो मार्च तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान तापमान में कमी आने से ठंड का असर बना रहेगा।