मुंबई ,बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने कहा है कि वह #MeToo अभियान के तहत यौन उत्पीड़न की अपनी कहानियों को साझा करने वाली महिलाओं के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े है क्योंकि वह उनकी उस पीड़ा को बखूबी समझते है, जिससे वे गुजरी हैं। सैफ ने कहा कि उन्होंने कई साल पहले उत्पीड़न का सामना किया था लेकिन वह यौन प्रकृति का नहीं था। सैफ ने कहा, ‘‘मेरे करियर में मेरा भी उत्पीड़न हुआ है, यह यौन प्रकृति का नहीं था, लेकिन 25 वर्ष पहले मुझे सताया गया था और मैं अब भी उसे लेकर गुस्से में हूं।
एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा, ‘मेरे करियर में मुझे भी हैरसमेंट का सामना करना पड़ा है। हालांकि यह घटना मेरे साथ 25 साल पहले हुई थी और मेरे अंदर अभी भी इसको लेकर नाराजगी है। अब मैं इस पर बात नहीं करना चाहता क्योंकि अब मैं महत्वपूर्ण नहीं हूं बल्कि हमें अब महिलाओं का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि वह इंसाफ मांग रही हैं। जो भी हो रहा है अच्छा हो रहा है और इससे आपको लगता है कि कुछ तो हो रहा है।
साजिद खान पर लगे आरोपों पर सैफ ने कहा कि उन्हें ऐसा कुछ भी याद नहीं कि फिल्म ‘द हमशकल्स’ के सेट पर ऐसा कुछ हुआ हो और अगर ऐसा कुछ होता तो वह इसे बर्दाश्त नहीं करते। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करना चाहता। जैसा व्यवहार ये लोग कर रहे हैं वह सही नहीं है।’ अब देखना है कि सेक्शुअल हैरसमेंट के इन आरोपियों की लिस्ट में आने वाले समय में और कितने लोगों का नाम जुड़ता है।