दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर मेट्रो अन्य दिनों की तरह सामान्य रहेगी लेकिन वायलट लाइन के लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट और आईटीओ स्टेशनों पर कुछ गेटों से ही यात्रियों को आवागमन की अनुमति दी जायेगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान इन स्टेशनों के कुछ गेटों को बंद रखा जायेगा।
उन्होंने कहा कि उस दिन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर खोले जायेंगे तथा समारोह के बाद स्टेशनों पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया जायेगा।
प्रवक्ता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे लेकिन उनकी पार्किंग बुधवार सुबह 6 बजे से गुरूवार को दो बजे तक बंद रहेंगी।