नयी दिल्ली, दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन ने स्पष्ट किया कि दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों तथा मेट्रो संपत्ति की सुरक्षा सर्वोपरि है और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के मद्देनजर इस सप्ताह कुछ स्टेशनों काे एहतियातन बंद रखा गया।
राष्ट्रीय राजधानी की लाइफलाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा, प्रदर्शन के मद्देनजर बतौर एहतियाती उपाय दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों के प्रवेश एवं निकासद्वार कुछेक घंटों के लिए बंद रखे गए। हमारे यात्रियों की संरक्षा और मेट्रो संपत्ति की सुरक्षा सर्वोपरि है तथा अधिकारियों की ओर से दी गयी सलाह के मुताबिक हमने ऐसा करना सुनिश्चित किया।
डीएमआरसी ने कहा, आकस्मिक सुरक्षा कारणों से हमने इस सप्ताह कुछ स्टेशनों को कुछेक घंटों के लिए बंद रखा ए हालांकि यहां के प्रवेश एवं निकासद्वार शीघ्र खोल भी दिये गये और मेट्रो बदलने की सुविधा बरकरार रखी गयी। हम अपने यात्रियों को अप्रत्याशित स्थिति में अपना पूरा सहयोग देने के लिए धन्यवाद देंगे।