आधीरात को हुये डिजिटल हमले से हिली दुनिया, इन बड़ी हस्तियों को लगा चूना?

नई दिल्ली, आधीरात को हुये डिजिटल हमले ने दुनिया को हिला दिया है। हमले से लोगों को काफी नुकसान हुआ है।

अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिये गये हैं।
अधिकारियों के मुताबिक यह एक बिटकॉइन घोटाला प्रतीत हो रहा है। Bitcoin दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी है, जो खासतौर पर डिजिटल दुनिया के लिए बनाई गई है और इसमें पैसे के लेनदेन को गुप्त रखा जा सकता है।

सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए किसी बैंक या तीसरे पक्ष की मदद नहीं लेनी पड़ती। अगर किसी को पैसा भेजना है तो उस पैसे को सीधे अपने Bitcoin Wallet से दूसरे व्यक्ति के Bitcoin अकाउट में ट्रांसफर किया जा सकता हैं।


बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, अमेरिकी राष्टपति पद के उम्मीदवार केन वेस्ट के आधिकारिक खातों को भी निशाना बनाया गया था। इन अकाउंट से कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में दान करने को कहा गया था।
बिल गेट्स के अकाउंट से किये गये ट्वीट में कहा गया, ‘हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है और अब वह समय आ गया है। आप मुझे एक हज़ार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हज़ार डॉलर वापस भेजूंगा.’
इन अकाउंट से किये गये ट्वीट कुछ मिनट में डिलीट हो गये।
ट्विटर पर सभी ब्लूटिक वाले अकाउंट से किसी भी तरह के ट्वीट नहीं किये जा सकेंगे और पासवर्ड भी रीसेट नहीं किये जा सकेंगे।
ट्विटर ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इससे संबंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button