इंफाल, मणिपुर के सीमावर्ती इलाकों में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें तीन जवान शहीद हो गये और छह अन्य घायल हो गये है।
उग्रवादियों ने भारत-म्यांमार सीमा क्षेत्र में चंदेल जिले के खोंगल में बुधवार शाम शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण के जरिये विस्फोट के बाद असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर हमला किया और भारी गोलीबारी की। गोलीबारी में हवलदार जीडी प्रणय कलिता, राइफलमैन रतन सलाम और मेथना कोन्याक शहीद हो गये। हमले में छह लोग घायल भी हुए है जिन्हें सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया और वे सभी खतरे से बाहर हैं।
इस वारदात को अंजाम देने वाले उग्रवादियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है।