मास्को , सैन्य हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हाेने से उसमें सवार दोनों पायलटो की मौत हो गयी ।
रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में एमआई -28 सैन्य हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हाेने से उसमें सवार दोनों पायलटो की मौत हो गयी।
सूत्रों के अनुसार बुधवार को रुस के क्रास्नोडार क्षेत्र में सेना के एमआई 28 हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार
चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गयी है।
जिस स्थान पर हेलीकाप्टर दुर्घटना हुयी उस स्थान का पता चल गया है।
रुसी रक्षा मंत्रालय ने हेलीकाप्टर दुर्घटना में दो चालकों के मारे जाने की पुष्टि की है।
Back to top button