मंत्री स्मृति ईरानी ने हाथरस गैंगरेप को लेकर दिया ये बड़ा बयान

वाराणसी , केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने हाथरस सामूहिक दुष्कर्म को लेकर हो रही राजनीति की निंदा करते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले में विशेष जांच दल ( एसआईटी ) गठित कर दी है और जांच रिपोर्ट के आते ही तुरंत यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

श्रीमती ईरानी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने खुद मख्यमंत्री से बात की है। मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया है और आरंभिक रिपोर्ट पर हाथरस के पुलिस अधीक्षक को निलंबित भी किया है। उन्होंंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोषियों को सज़ा देने के सख्य कदम उठाएँगे और हाथरस घटना में पीड़िता को जरूर न्याय मिलेगा।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि श्री राहुल गांधी पीड़िता के न्याय के लिए नहीं बल्कि राजनीति के लिए हाथरस जा रहे हैं। उन्होने कहा कि जनता कांग्रेस की राजनीति से वाकिफ है इसलिए जनता ने 2019 में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

श्रीमती ईरानी ने कहा कि 2013 में निर्भया कोष बन जाने के बाद भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राज्य सरकारों को एक भी पैसा नहीं दिया गया। जबकि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने निर्भया कोष के तहत राज्यों को 9000 करोड़ से ज्यादा की राशि जारी की। इसके अलावा महिला सहायता डेस्क, महिला सुरक्षा और पीड़िताओं को तुरंत मदद के लिए 2017 में वन स्टॉप क्राइसिस और मानव तस्करी रोकने के लिए सभी जिलों में इकाइयां गठित की गई।

Related Articles

Back to top button