येरेवन, स्व-घोषित गणराज्य आर्ट्सख (नागोर्नो-काराबाख) के रक्षा मंत्रालय ने हिंसा में मारे गए सैनिकों की अद्यतन सूची जारी है, जिनमें 30 से अधिक नये मृतकों के नाम जुड़े हैं।
मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किये गये आकंड़ों के अनुसार यहां 17 अक्टूबर तक 620 सैनिक मारे गये थे। मंत्रालय ने रविवार शाम में हिंसा में मारे गये 37 अन्य सैनिकों की सूची जारी की।
उल्लेखनीय है कि गत नागोर्नो-काराबास में संघर्ष विराम समझौता को लेकर अर्मेनिया, अजरबैजान तथा रूस के विदेश मंत्रियों ने बैठक की थी। यह बैठक 10 अक्टूबर को मानवता के आधार पर हुयी थी। नागोर्नो-काराबास में हालांकि संघर्ष विराम नहीं हुआ है। यहां पर शनिवार की मध्य रात्रि में भी हिंसा हुयी।