खून की जरूरत है तो मिलाईये ये दिये गये नंबर, तुरंत मिलेगा सुरक्षित रक्त

नई दिल्ली, यदि आपको या आपके किसी नजदीकी को खून की आवश्यकता है तो आप दिये गये नंबरों को मिलायें आप को तुरंत सुरक्षित खून मिलेगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि देश में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने देश के सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों को उनके अस्पतालों में रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है क्योंकि अनेक रक्त विकारों जैसे थैलेसीमिया, हीमोफीलिया और सिकल सेल एनीमिया में लगातार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने यह निर्देश दिया है।

उन्होने बताया कि रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ई रक्त पोर्टल बनाया है। इस पर रक्त संबंधी जानकारी मिलती रहेगी।

इसे देखते हुए रेड क्रास ने राजधानी दिल्ली में 24 घंटे रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया है जिसके टेलीफोन नंबर 011-23359379 , 9319982104 और 9319982105 है। इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति रक्त की आपूर्ति अथवा रक्तदान करने के लिए संपर्क कर सकता है।

Related Articles

Back to top button