डॉक्टर के खुदकुशी मामले में विधायक और उसका सहयोगी गिरफ्तार

arest
arest

नयी दिल्ली , दक्षिणी दिल्ली में एक डॉक्टर के खुदकुशी मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जारवाल और उसके सहयोगी कपिल नागर को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने बताया कि डॉक्टर की खुदकुशी मामले में दोनों आरोपियों प्रकाश जारवाल तथा कपिल नगर से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में नेब सराय थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इससे पहले श्री जारवाल को दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए दो बार बुला चुकी थी। हालांकि दोनों बार प्रकाश जारवाल दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुए जिसके बाद विधायक जारवाल और उनके सहयोगी नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

पुलिस ने गुरुवार को श्री जारवाल के पिता और भाई से पूछताछ की थी।

गौरतलब है कि डॉक्टर राजेंद्र भाटी ने 18 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस को राजेंद्र भाटी का एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें आप के देवली विधायक प्रकाश जारवाल का नाम था। मृतक डॉक्टर ने सुसाइड नोट में जारवाल और उनके सहयोगी पर लगातार धमकी देने का आरोप लगाया था।

Related Articles

Back to top button