विधानसभा में सवाल उठाने पर सोशल मीडिया पर धमकाया गया विधायक
March 3, 2020
नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने मंगलवार को विधानसभा को सूचित किया कि एक मुद्दा विधानसभा में उठाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर धमकाया गया है।
राजस्थान विधानसभा मे ब्यावर से विधायक शंकर सिंह रावत ने शून्य काल के दौरान यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया व एसएमएस के जरिए धमकी मिली है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की।
रावत ने कहा, ‘‘मैंने 28 फरवरी को एक मुद्दा विधानसभा में उठाया था जिसके बाद मुझे परिणाम भुगतने की धमकी मिली। यह धमकी सोशल मीडिरया पर दी गयी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘फेसबुक पर मुझे मारने की धमकी दी गयी है।’’
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि विधायक ने धर्मांतरण का मुद्दा उठाया था जिसके बाद उन्हें धमकी मिली। उन्होंने इसे विशेषाधिकार हनन का मामला बताया।
सभापति राजेंद्र पारीक ने सरकार से मामले की जांच करने एवं सदन को सूचित करने के निर्देश दिए।