पीएम मोदी के साथ इस भारतीय लड़की को भी गेट्स फाउंडेशन ने किया सम्मानित
September 25, 2019
नई दिल्ली,समाज में बदलाव लाने के लिए बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने दो भारतीयों को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल गोल कीपर्स अवॉर्ड दिया, जबकि राजस्थान में बाल श्रम और बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाने के लिए पायल जांगिड़ को चेंजमेकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवॉर्ड से उत्साहित पायल ने कहा कि वह बेहद खुश है कि उसे और पीएम मोदी को यह पुरस्कार मिला। उसने कहा मैं बेहद खुश हूं, पीएम मोदी को भी यह पुरस्कार मिला। जिस तरह से हमने अपने गांव में अभियान चला कर इन समस्याओं को खत्म किया है, उसी तरह से विश्व स्तर पर भी करना चाहती हूं।
अवार्ड मिलने के बाद पायल और उसके अभियान की विश्वभर में सराहना हो रही है। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि पायल ने ‘चेंजमेकर अवॉर्ड’ पाकर हमें गौरवान्वित किया। वह उन युवा महिलाओं में से एक हैं, जो भारत और अन्य जगहों पर बच्चों के शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सबसे आगे हैं।