गठबंधन ने उतारा, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कमजोर प्रत्याशी…
April 22, 2019
नई दिल्ली,गठबंधन ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कमजोर प्रत्याशी उतारा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले सपा ने कांग्रेस के पूर्व सांसद व राज्यसभा के पूर्व उप सभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू शालिनी यादव को उम्मीदवार घोषित किया है।
शालिनी यादव अपने सहयोगियों संग आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। यह घोषणा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। शालिनी यादव पूर्व में वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं।
साथ ही बनारस के पूर्व कांग्रेसी नेता व केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय श्मयालाल यादव के बड़े बेटे प्रोफेसर राज यादव अपने पूरे परिवार के साथ अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हो गए। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि शालिनी यादव के पार्टी मे शामिल होने से बनारस व आसपास के जिलों में समाजवादी पार्टी और मजबूत होगी।
पार्टी मे शामिल होने के कुछ समय बाद ही समाजवादी पार्टी ने शालिनी यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे शालिनी यादव को खड़ा करके गठबंधन ने नरेंद्र मोदी को एक तरह से वाकओवर दे दिया है।
पिछली बार आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लड़ने के बावजूद, नरेंद्र मोदी काफी बड़े अंतर से चुनाव जीते थे। अबकी बार नरेंद्र मोदी के आगे कोई भी बड़ा चेहरा नही है, इसलिये इस बारजीत का अंतर भी बढ़ सकता है।