चुनाव आयोग ने, प्रधानमंत्री मोदी पर रोड शो के दौरान लगे आरोपों पर, लिया ये निर्णय
April 24, 2019
नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में किये गये रोड शो के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों की जांच उपरांत अपना फैसला दिया है।
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद में किये गये रोड शो के दौरान किसी प्रकार की आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से साफ इन्कार किया है। गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान किसी प्रकार की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया गया है।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था। इस शिकायत के आधार पर चुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेदाग बताते हुए कांग्रेस के आरोपों से साफ खारिज कर दिया।