नरेंद्र मोदी यदि दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो रचेंगे इतिहास
April 25, 2019
नयी दिल्ली, नरेंद्र मोदी यदि दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह इतिहास रचेंगे। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर नैया पार लगाकर श्री नरेंद्र मोदी यदि दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लगातार दूसरी बार इस पद पर पहुंचने वाले तीसरे नेता होंगे।
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और श्री मोदी के पूर्ववर्ती डा़ॅ मनमाेहन सिंह ही दो ऐसे नेता हैं जो एक कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री बने। पंडित नेहरु एकमात्र ऐसे नेता हैं जो दो बार पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से इस पद पर पहुंचे।
इस समय हो रहे सत्रहवें लाेकसभा चुनाव में सफलता हासिल कर श्री मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह डा़ॅ मनमोहन सिंह की बराबरी करेंगे। डा़ॅ मनमोहन सिंह 2004 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे जब कांग्रेस के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार बनी थी। पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्होंने 2009 में इस गठबंधन की सरकार का फिर से नेतृत्व किया।