प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति का हुआ खुलासा, 5 साल में इतनी बढ़ी संपत्ति
April 26, 2019
वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन के लिये दाखिल हलफनामे के मुताबिक, पिछले 5 साल में मोदी की संपत्ति में करीब 50% का इजाफा हुआ है।
दाखिल हलफनामे के अनुसार, मोदी की कुल चल-अचल संपत्ति 2,51,36,119 रुपये है, जबकि 2014 में दिए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 1,65,91,582 थी। घर के दाम में 10 लाख की बढ़ोतरी भी दिखाई गई, पर सोने की अंगूठियों के दाम पिछली बार से कम दिखाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के नामांकन में गांधीनगर स्थित घर की कीमत 1 करोड़ रु. बताई थी। इस बार हलफनामे में इस मकान की कीमत 1.10 करोड़ रु. हो गई है।
2014 में 45 ग्राम की 4 सोने की अंगूठियों की कीमत 1,35,000 बताई थी, पर इन अंगूठियों की कीमत अब 1,13,800 रु. बताई है। यानी इस बार इनकी कीमत 21200 रु. घट गई। हलफनामे में बताया गया कि मोदी के गांधीनगर स्थित एसबीआई बैंक के खाते में 4,143 रु. हैं। एफडी में 1,27,81,574 रु., 7,61,466 रु. की एनएससी और 1,90,347 रु. की एलआईसी है। मोदी के एक कंपनी में 20 हजार रु. के शेयर हैं। कैश के रूप में उनके पास 38,750 रु. हैं।