Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा, कांग्रेस किस टीम से खेल रही है

इटारसी (होशंगाबाद), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिना नाम लिए कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बहाने पूरी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस को ये साफ करना चाहिए कि वो भारत की तरफ से बैटिंग कर रही है या आतंकवाद के सरपरस्तों की तरफ से।

इस मंदिर में पूजा करने से भगवान का आशीर्वाद नहीं श्राप मिलता है…

 मोदी ने होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के इटारसी में भाजपा प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए क्रिकेट की भाषा में ही अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक बयानबहादुर ने कहा है कि मोदी को ऐसा छक्का मारो कि वो सीमा पार जाकर मरे। कांग्रेस वालों को मोदी से इतनी नफरत हो गई है कि वे मोदी को मारने तक के सपने देखने लगे हैं।

बीजेपी का ‘नमो अगेन’ सॉन्ग सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल….

उन्होंने कहा कि कांग्रेस भूल गई है कि मोदी की तरफ से मध्यप्रदेश और पूरे हिंदुस्तान की जनता बैटिंग कर रही है। अब कांग्रेस वाले बताएं कि वो किस टीम से खेल रहे हैं, भारत की टीम से या आतंकवाद के सरपरस्तों की टीम से। उन्होंने कहा कि अगर ये सोचा जा रहा है कि कांग्रेस गलत ‘लाइन लेंथ’ पर खेल रही है या नो बॉल डाल रही है, तो ये भ्रम है। कांग्रेस सोचीसमझी रणनीति के तहत इस प्रकार का काम कर रही है।

सरकार ने उठाया बड़ा कदम, बुर्का-नकाब समेत चेहरा ढकने पर लगाई रोक

पंजाब सरकार के मंत्री श्री सिद्धू ने दो दिन पहले यहां और आसपास के इलाकों में दौरा किया था। उस समय उन्होंने एक सभा में पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बयान दिया था। इसी सभा में उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से पार्टी प्रत्याशी श्री सिंह को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि श्रीलंका सरकार ने बम धमाकों के बाद जिस जाकिर नाइक के टीवी चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया है, उसे श्री सिंह अपने कंधे पर उठा कर घूमते थे।

शराब पीने वालो को लगा बड़ा झटका,अब नहीं पी सकेंगे शराब

कांग्रेस की तत्कालीन केंद्र सरकार ने उसे आतंकवाद के मुद्दे पर देश के पुलिस अधिकारियों को संबोधित करने के लिए बुलवाया था और कांग्रेस के दरबारी और रागदरबारी उसे शांति दूत बताते थे। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस का मंत्र ‘साथ आओ, मलाई खाओ’ का है, जिसे मध्यप्रदेश ने बखूबी देख लिया है। कर्जमाफी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को नोटिस आने की बात भी सामने आई है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर चार महीने में राज्य को तबाह करने का भी आरोप लगाया।

यूपी में नहीं बिकेगी शराब, जारी हुए निर्देश…

बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, निकली बंपर वैकंसी..

सेना में निकली बंपर भर्ती, पहली बार भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म…

इन जंगली गोरिल्लाओं ने अधिकारयों के साथ किया ऐसे काम,देखकर रह जाएंगे हैरान

Flipkart सेल में मिल रहा है इतने हजार रुपये तक का ऑफर…

बीजेपी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘चौकीदार रैप’

सलमान खान के शादी न करने की असली वजह आई सामने,जानकर रह जाएंगे हैरान..