नई दिल्ली,प्रधानमंत्री पद के लिए 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज होने लगी हैं. एक-एक कर उन मेहमानों की लिस्ट भी बाहर आ रही है, जो नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. दक्षिण के सुपरस्टार और हाल ही में राजनीति में एंट्री लेने के कमल हासन को भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में आने का न्योता मिला है.
कमल हासन लगातार भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते आए हैं, तमिलनाडु में उन्होंने बीजेपी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था. उनकी पार्टी मक्कल निधि मियाम ने इस बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी. हालांकि, उनका कोई उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया. इसके अलावा, टीआरएस चीफ केसीआर और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के चीफ वाई.एस जगनमोहन रेड्डी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
बता दें कि नरेंद्र मोदी इस बार 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कई कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे. हालांकि, मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन जा सरकार बनाने का दावा पेश किया है.